Asia Cup 2022 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 8 अगस्त को एशिया कप के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्यों की घोषणा कर दी है. एशिया कप के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा को ही टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है और केएल राहुल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा दिग्गज खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को टीम में शामिल नहीं किया गया है. आपको बता दें इस बार एशिया कप का आयोजन यूएई में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होगा.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्य की घोषणा की जा चुकी है. इस लिस्ट में सब जाने पहचाने नाम है. भारतीय टीम में हमेशा की तरह नजर आ रहे स्टार खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है. एशिया कप के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर आराम के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी हुई है. इसके अलावा केएल राहुल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी टीम में शामिल किया गया है.
Asia Cup 2022 : ये खिलाड़ी हुए बाहर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए टीम की घोषणा करने के बाद बताया कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल अभी टीम में खेलने के लिए मौजूद नहीं है. वह लंबे समय से चोटिल चल रहे हैं और मेडिकल स्टाफ की देखरेख में है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम में शामिल ना करने से थोड़ा नुकसान हो सकता है. लेकिन अर्शदीप सिंह उनकी यह कमी पूरी कर सकते हैं.
भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. इस दौरान वह अपने बल्ले से भी कुछ कमाल नहीं कर पाए. इसलिए उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है. श्रेयस के अलावा अक्षर पटेल और दीपक चाहर को भी बैकअप खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.
एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह.