Asia Cup 2022 : क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है कि एशिया कप 2022, अगस्त महीने की 27 तारीख से शुरू होगा. पहले यह श्रीलंका में होने वाला था. लेकिन श्रीलंका में गहरा आर्थिक संकट छाया हुआ है और वहाँ का माहौल भी ठीक नहीं है. इसलिए अब एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा. लेकिन अब एशियन क्रिकेट कॉउन्सिल ने भी इसकी ऑफिसियल तौर पर घोषणा कर दी है. एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच खेला जाएगा.

श्रीलंका में आर्थिक संकट होने के कारण एशियन क्रिकेट कॉउन्सिल ने संयुक्त अरब अमीरात को एशिया कप (Asia Cup 2022) के आयोजन के लिए चुन लिया है. आगामी एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जायेगा. भारतीय टीम पिछले एशिया कप की चैंपियन रही है. साल 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को एशिया कप के फाइनल मुकाबले में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. एशियाई क्रिकेट परिषद ने कहा है कि, ‘श्रीलंका के खराब हालात को देखते हुए एशियन क्रिकेट कॉउन्सिल ने विचार विमर्श करने के बात सभी की सहमति लेकर यह फैसला लिया है कि इस बार एशिया कप टूर्नामेंट को श्रीलंका से स्थानांतरण करके संयुक्त अरब अमीरात में कराया जाएगा. यह सबसे ज्यादा उचित होगा.’

Asia Cup 2022

Asia Cup 2022 : श्रीलंका से हटाकर संयुक्त अरब अमीरात आयोजन

एशिया कप (Asia Cup 2022) को लेकर श्रीलंका क्रिकेट टीम के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने कहा कि, ‘हम लम्बे समय से एशिया कप की मेजबानी करने के लिए उत्सुक थे जिसमे हमारे पड़ोसी एशियाई देश हिस्सा ले रहे थे. हमें इसकी बहुत खुशी होती. लेकिन श्रीलंका के वर्तमान हालात और घटना के परिणाम को देखते हुए एसीसी ने जो निर्णय लिया है, मैं उसका समर्थन करता हूं. एशिया कप के आयोजन को श्रीलंका से हटाकर संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाना बिलकुल उचित है. इसके अलावा श्रीलंका क्रिकेट यह पूर्ण रूप से एसीसी और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर सुनिश्चित करेगा कि हमारे पास अभी भी एशिया कप का एक रोमांचक संसकरण होगा.’

संयुक्त अरब अमीरात इससे पहले तीन बार एशिया कप का आयोजन कर चुका है. संयुक्त अरब अमीरात में तीनों बार भारतीय टीम ने ही इस टूर्नामेंट को जीता है. आखिरी बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप साल 2018 में जीता था. संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप का आयोजन साल 1984 और 1996 और 2018 में हुआ है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *