Asia Cup 2022 : एशिया कप कब शुरू होने में अभी कुछ ही समय बाकी रह गया है जिसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया है। इस टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है तो काफी ज्यादा अनुभवी खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। इस तरह से यह टीम बैलेंस्ड टीम नजर आ रही है और काफी मजबूत दिख रही है।

अब यह देखा जाना है कि यह टीम सिर्फ कागजों पर ही मजबूत दिख रही है या मैदान में भी ऐसा प्रदर्शन करके दिखाइए की। इस टीम में काफी ऐसे खिलाड़ियों को भी जगह नहीं मिली है जिनका इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा नाम है। ऐसा ही एक खिलाड़ी है चाइना मैन कुलदीप यादव जिनकी जगह नए युवा खिलाड़ी ने छीन ली है।

Asia Cup 2022

Asia Cup 2022 : कुलदीप यादव का हुआ खेल खत्म

एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए कुलदीप यादव को टीम में नहीं रखा गया है जबकि इनकी जगह काफी युवा खिलाड़ी रवि बिश्नोई को जगह दी गई है जो कि अभी काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। देखा जाए तो अभी रवि बिश्नोई को हो वेस्टइंडीज के दौरे पर मौका दिया गया था जहां पर भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर सभी को चौंका दिया था रवि बिश्नोई ने अभी तक खेले 9 मैचों में 15 विकेट झटके हैं।

कुलदीप यादव काफी लंबे समय से फॉर्म में नहीं चल रहे थे उसकी वजह उन्हें टीम इंडिया से बाहर रखा गया था और नए नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा था। उनको उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था इसके बाद में आई पी एल 2022 में कुलदीप यादव दिल्ली की तरफ से खेले थे और काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया।

आईपीएल में खेले गए 14 मैचों में कुलदीप यादव ने 21 विकेट अपने नाम किए थे इसके बाद उनका प्रदर्शन देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में वापस जगह दी गई थी। उसके पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर वह इंजरी के चलते बाहर थे। वेस्टइंडीज के दौरे पर भी उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने को दिया गया और अब एशिया कप (Asia Cup 2022) की टीम के लिए उनका नाम ही नही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *