Asia Cup 2022 : बीसीसीआई ने एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम की घोषणा पहले ही कर दी थी. भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को टीम में शामिल नहीं किया है. क्योंकि यह दोनों ही चोटिल हैं. जसप्रीत बुमराह की कमी भारतीय टीम में जरूर खलेगी. जसप्रीत बुमराह नहीं होंगे भारतीय टीम में शामिल इस बात को लेकर सभी के मन में थोड़ा डर है. भारत को पहला मैच पाकिस्तान के साथ खेलना है. लेकिन टीम इंडिया में एक अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है जो जसप्रीत बुमराह की कमी दूर करेगा.
टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भारतीय गेंदबाजी यूनिट का कप्तान कहा जा सकता है. क्योंकि इस बार भारतीय प्लेइंग इलेवन में सिर्फ तेज गेंदबाजों में एक ही अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है. एशिया कप (Asia Cup 2022) के दौरान भारतीय टीम में तीन तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार और युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ आवेश खान शामिल है. इसलिए जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में पूरी जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार के कंधों पर होगी.
Asia Cup 2022 : स्विंग करवाने में है माहिर
भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार स्विंग के बादशाह माने जाते हैं. उनके सामने कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाता है. भुवनेश्वर शुरुआती और डेथ ओवर्स में भी बल्लेबाज को परेशान करते हैं. इसके अलावा ज्यादा रन ना देते हुए उन्होंने कई विकेट चटका कर भारतीय टीम को मैच जिताए हैं.
एशिया कप 2022 के दौरान भारत की हार और जीत का फैसला करने में भुवनेश्वर कुमार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने भारतीय टीम के लिए अब तक 21 टेक्स्ट मैचों में 63 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा 121 वनडे मैचों के दौरान 141 विकेट और बेहतर T20 इंटरनेशनल मैचों के दौरान 73 विकेट लिए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए भुवनेश्वर कुमार सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.
Asia Cup 2022 : एशिया कप टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.