Asia Cup 2022 : इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है और इसके बाद जिंबाब्वे दौरे पर जाएगी. भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए 2-1 से बढ़त बना ली है. इसके बाद भारतीय टीम को एशिया कप खेलना है, जिसके लिए टीम की घोषणा 8 अगस्त को की जाएगी. इस दौरान मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अगुवाई में चयन समिति 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान करेगी. 8 अगस्त को एशिया कप के साथ-साथ टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों का पता भी चल जाएगा.
खबर आ रही है कि चोटिल चल रहे भारतीय टीम के उप कप्तान केएल राहुल के साथ-साथ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और गेंदबाज दीपक चाहर भी एशिया कप (Asia Cup 2022) के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. विराट कोहली ने खुद सेलेक्टर्स से वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम माँगा था.
Asia Cup 2022 : इस दिन शुरू होगा एशिया कप
पहले एशिया कप श्रीलंका में होने वाला था लेकिन आर्थिक संकट के चलते एशिया कप टूर्नामेंट यूएई में 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच खेला जाएगा.श्रीलंका ने आर्थिक संकट के कारण और मौजूद खराब हालातों के कारण एशिया कप की मेजबानी करने से मना कर दिया था. इसके बाद विचार-विमर्श करके एशिया कप टूर्नामेंट यूएई में शिफ्ट किया गया.
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल का वेस्टइंडीज दौरे के लिए चयन हुआ था. लेकिन पहले इंजरी के कारण और बाद में कोरोना संक्रमित होने के कारण इन्हे वेस्टइंडीज दौरे से भी हाथ धोना पड़ा. अब उन्हें हम सीधे एशिया कप में खेलते हुए देख सकेंगे.
Asia Cup 2022 : सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत मिडिल ऑर्डर में खेलने के लिए सही
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की गैरमौजूदगी में कप्तान रोहित शर्मा ऋषभ पंत, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को ओपनिंग करवा चुके हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि, ‘केएल राहुल एक मंझे हुए खिलाड़ी हैं और जब वह खेलते हैं तो एक अनुभवी बल्लेबाज की तरह खेलते हैं और भारतीय टीम को मजबूती प्रदान करते हैं. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत मिडिल ऑर्डर में खेलने के लिए ही सही बल्लेबाज है.’
अगर हम दीपक चाहर की बात करें तो उन्हें जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम जिंबाब्वे के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इसके बाद दीपक चाहर भारतीय टीम के साथ एशिया कप (Asia Cup 2022) खेलने उतरेंगे.