Asia Cup 2022 : एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन हो चुका है. इस बार भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में एशिया कप टूर्नामेंट खेलेगी. इसका आगाज यूएई में 27 अगस्त से होने वाला है. इस बार भारतीय टीम में आराम फरमा रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लंबे समय से चोटिल चल रहे केएल राहुल को टीम में वापसी दी गई है.
इसके अलावा कुछ युवा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है, लेकिन अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम से बाहर करने का फैसला लिया है. जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. इस दौरान चयनकर्ताओं ने कुछ गलत फैसले भी लिए हैं जिनका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ सकता है. आइये जानते है गलत फैसलों के बारे में.
Asia Cup 2022 : विराट को टीम में मौका देना
भारत के स्टार बल्लेबाज कहलाने वाले विराट कोहली को आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था. उसके बाद वह लंबे समय से आराम कर रहे हैं. इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से भी परेशान है और उनको रन बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है. इसलिए एशिया कप (Asia Cup 2022) के दौरान उन पर भरोसा किया जाना थोड़ा रिस्क भरा मालूम पड़ता है. अगर आगामी एशिया कप के दौरान भी वह फॉर्म में नहीं लौटे तो भारतीय टीम के लिए बड़ी मुश्किल बन सकते हैं.
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. वेस्टइंडीज दौरे पर इन्हें केएल राहुल की गैरमौजूदगी मे टीम में शामिल किया गया था. लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर सिर्फ इन्हें एक मैच खेलने को मिला. संजू सैमसन ने साल 2015 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था. लेकिन ज्यादातर मौकों पर उन्हें नजरअंदाज ही किया जाता रहा है.
वेस्टइंडीज दौरे पर अपने बल्लेबाजी का कमाल दिखाने वाले स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एशिया कप में शामिल नहीं किया गया. उनको रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी. लेकिन इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें एशिया कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया.