Asia Cup 2022 : इस बार एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से यूएई में होने जा रही है. पहलेएशिया कप टूर्नामेंट श्रीलंका में होने वाला था लेकिन वहां आर्थिक संकट और खराब माहौल को देखकर इसी यूएई में स्थानांतरित कर दिया गया. इस बार एशिया कप का सबसे बड़ा मुकाबला 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. इस मुकाबले को देखने के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे है. दोनों टीमों की घोषणा भी कर दी गई है. भारतीय टीम एशिया कप 2022 के लिए 20 अगस्त को यूएई रवाना होगी.

एशिया कप (Asia Cup 2022) के दौरान होने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच को देखने के लिए काफी लोग उत्सुक हैं. इस मुकाबले के टिकट के लिए भारी मांग है. लोगों ने टिकटों की मांग इतनी ज्यादा बढ़ा रखी है कि इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ही क्रैश हो गई है. यूएई में मैच की टिकट बुक करने के लिए सबसे फेवरेट वेबसाइटों में से एक Platinumlist.net पर ओपनिंग के साथ ही काफी शानदर ओपनिंग देखने को मिली है. दोपहर 12:00 बजे के आसपास ही इसमें 70000 से ज्यादा ट्रैफिक की बढ़ोतरी हुई है. जिसके कारण यह वेबसाइट क्रैश हो गई.

Asia Cup 2022

Asia Cup 2022 : क्रिकेट प्रेमियों में टिकटों के लिए होड़

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की शुरुआत के दूसरे दिन मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों में टिकटों के लिए होड़ मची हुई है. भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के लोग इस मुकाबले को देखना चाहते हैं. लेकिन उन्हें टिकट लेने के लिए काफी मुसीबतों का सामना भी करना पड़ रहा है.

एशिया कप के लिए टीम इंडिया :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, यूज़वेंद्र चहल, भुनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *