Asia Cup 2022 : भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में पिछले कुछ दिनों से आर्थिक संकट छाया हुआ है. इसी बीच श्रीलंका से एक और खबर आ रही है जो कि सच में श्रीलंका के लिए बुरी खबर है. इस बार एशिया कप का आयोजन आर्थिक संकट के कारण श्रीलंका में नहीं होगा. आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया की टीम हाल ही में श्रीलंका का दौरा शांतिपूर्वक करके वापस लौटी हैं.
वर्तमान में पाकिस्तान क्रिकेट टीम श्रीलंका के दौरे पर है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सचिव मोहन डीसिल्वा ने जानकारी दी थी कि आर्थिक संकट और खराब माहौल के कारण एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आयोजन श्रीलंका में नहीं होना चाहिए. एशिया कप का आयोजन इस बार किसी दूसरे देश में हो सकता है.
Asia Cup 2022 : यहाँ होगा एशिया कप
श्रीलंका और बांग्लादेश में एशिया कप नहीं होने के बाद लोगों के मन में सवाल है कि इसका आयोजन कौन से देश में होगा? आपको बता दें कि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों से पता चला है कि इस बार एशिया कप यूएई में खेला जा सकता है. इस बात की जानकारी भी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सचिव मोहन डिसिल्वा ने दी थी. उन्होंने संभावना बताई थी कि इस बार एशिया कप यूएई में हो सकता. लेकिन अभी तक इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
इस बार एशिया कप श्रीलंका में ना होकर शायद यूएई में हो सकता है. इसकी तारीखों में कोई बदलाव नहीं होगा. एशिया कप पूर्व निर्धारित समय पर ही खेला जाएगा. एशिया कप पहले 26 अगस्त लेकर 11 सितंबर तक होने वाला था. एशिया कप टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 6 टीमें हिस्सा लेगी. इन 6 टीमों में में भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान मुख्य रूप से शामिल है. बाकी एक टीम क्वालिफिकेशन राउंड के जरिए चुनी जाएगी. इस क्वालिफिकेशन राउंड में हांगकांग सिंगापुर, कुवैत और यूएई की टीमें शामिल होगी.
Asia Cup 2022 : पाकिस्तान ने दिया सुझाव
इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) कौन से देश में खेला जाएगा. जल्द ही एशियाई क्रिकेट परिषद इस पर अपना फैसला सुनाएगी. पाकिस्तान ने है कि एशिया कप इस बार श्रीलंका में ही होना चाहिए.
इस बात का समर्थन करते हुए बीसीसीआई के एक अध्यक्ष ने भी कहा है कि हम चाहेंगे कि पहला चुनाव श्रीलंका का ही हो. एशिया कप श्रीलंका में नहीं होता है तो यह क्रिकेट से जुड़ा एक बहुत बड़ा नुकसान और वित्तीय नुकसान होगा. हाल ही में श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया का दौरा सफलतापूर्वक पुरा हुआ है.”
बीसीसीआई अध्यक्ष ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ” जिस तरह श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया का दौरा सफलतापूर्वक हुआ उसी तरह पाकिस्तान का दौरा भी आसानी से हो जाएगा. क्योंकि हम श्रीलंका क्रिकेट और देश में हमारे दूतावास के लगातार संपर्क में है. श्रीलंका क्रिकेट परिषद इस पर बहुत बारीकी से नजर बनाए हुए हैं और हम उनका जरूर समर्थन करेंगे. “