Asia Cup 2022 : इस बार एशिया कप की शुरुआत यूएई में 27 अगस्त से होने वाली है. एशिया कप टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है. इस टूर्नामेंट में 6 देशों की टीमें आमने-सामने होंगी. क्रिकेट फैंस को बड़ी बेसब्री से एशिया कप का इंतजार है. एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
एशिया कप (Asia Cup 2022) टूर्नामेंट को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरान को सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा गया है तो कुछ युवा खिलाड़ियों को टीम में खेलने का मौका दिया गया है. लेकिन हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. भारतीय युवा गेंदबाज आवेश खान को पहले आगामी एशिया कप टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किया गया था. लेकिन अब ऐसा सुनने में आ रहा है कि उनकी जगह जादुई गेंदबाज दीपक चाहर को टीम में मौका दिया जा रहा है.
Asia Cup 2022 : ये बताया जा रहा है कारण
भारतीय टीम के जादुई गेंदबाज दीपक चाहर को एशिया कप टूर्नामेंट में खेलने का मौका इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि वह बहुत ही शानदार गेंदबाज हैं और शुरुआती ओवर के दौरान गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कराने में माहिर है. गेंद को स्विंग कराने के मामले में उन्हें महारत हासिल है. यह गेंदबाज बॉल को दोनों तरफ से स्विंग करा सकते हैं. इसी कारण कोई भी दिग्गज खिलाड़ी उनके सामने टिक नहीं पाता है.
भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज दीपक चाहर कुछ समय पहले चोटिल हो गए थे. इसलिए वह इंडियन प्रीमियर लीग के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर है. लेकिन भारत के जिंबाब्वे दौरे से पहले वह पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और टीम में वापसी कर चुके हैं. दीपक चाहर को जिंबाब्वे दौरे पर टीम में शामिल किया गया है जहां वह तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रहे हैं.
कुछ लोगों ने दीपक चाहर को टीम में शामिल किए जाने पर सवाल खड़े किए थे. लेकिन जिंबाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मैच में ही उन्होंने 3 विकेट लेकर सबका मुंह बंद कर दिया है. इसके अलावा आवेश खान चोटिल भी बताया जा रहे हैं. इसलिए दिग्गज गेंदबाज दीपक चाहर को एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है.