Asia Cup 2022 : एशिया कप के सुपर 4 में एंट्री करने के बाद एक बार फिर आज भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. इस मुकाबले से एक दिन पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान रविंद्र जडेजा की चोट से संबंधित सवाल उनसे किए गए. इसके अलवा उनसे एक अजीब सवाल भी पूछा गया जिसका जवाब सुनकर आप अपनी हंसी नही रोक पाएंगे. उनसे पूछा गया कि आप मैच से पहले विराट कोहली से पहले क्या बात करते हैं? द्रविड़ ने इस बात का ऐसा जवाब दिया कि आप हंसने को मजबूर हो जाएंगे. जानिए उनका जवाब….
कल राहुल द्रविड़ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया रिपोर्टर से मिले. इस दौरान उनसे विराट कोहली को लेकर सवाल पूछा गया. द्रविड़ से पूछा गया कि वह मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली से क्या बातचीत करते हैं? उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि कोई भी आपको यह नहीं बताएगा कि कोच और खिलाड़ी के बीच क्या बातचीत हो रही है. लेकिन उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हम यहां अच्छे रेस्टोरेंट और अच्छे खाने की तलाश करते है. हम अच्छे होटल और खाने के बारे में बातचीत करते हैं.
Asia Cup 2022 : नए सिरे से अपने खेल की शुरुआत कर रहा
राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, “पहली बात तो यह है कि मेरे और खिलाड़ी के बीच में क्या बात हो रही है यह मैं आपको नहीं बताऊंगा. ऐसा कोई भी कोच नहीं करता है. यहां पर कहां अच्छा खाना मिलता है? या फिर कौन से अच्छे होटल उनकी नजर में है. इस बात को लेकर चर्चा करते हैं.”
द्रविड़ ने कोहली के बारे में बात करते हुए कहा कि, “वह नए सिरे से अपने खेल की शुरुआत कर रहा है. अगर उन्हें आगे के मैचों में मैदान पर टिकने का मौका मिलता है तो वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हमारे लिए यह जरूरी नही है कि वह कितने रन बनाता है. लोग उसके पिछले आंकड़ों को देखकर उससे ज्यादा उम्मीद करते है. उन्होंने खेल के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. T20 क्रिकेट में उनकी छोटी सी पारी भी बहुत बड़ा अंतर पैदा कर देती है.”