Asia Cup 2022 : भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप के शुरुआती दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन सुपर 4 में एंट्री करते ही स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई टीम बिल्कुल फ्लॉप नजर आई. सुपर 4 में पाकिस्तान और श्रीलंका से दोनों मुकाबले भारत हार गई.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम को चुना था. लेकिन इस दौरान भी भारतीय मिडिल ऑर्डर काफी कमजोर नजर आया. लेकिन लंबे समय से मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी कर रहे खिलाड़ी को इन्होंने बाहर कर दिया इसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा.
Asia Cup 2022 : इस खिलाड़ी को नही दी जगह
भारतीय टीम इस बार भी एशिया कप टूर्नामेंट जीतने के इरादे से उतरी थी. लेकिन शुरुआत अच्छी करने के बाद आगे के मैचों में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो गई. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ अपने मिडिल ऑर्डर का फायदा नहीं उठा पाए.
मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों के कारण ही भारतीय टीम हार गई. कोई भी मिडिल ऑर्डर का बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया. इस कारण स्कोर में 15 रन कम बने. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर जो काफी समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें एशिया कप के दौरान स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया. इन्होंने प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई. उन्होंने कई मैचों में भारतीय टीम को जीत दिलाई है.
Asia Cup 2022 : इस कारण हारी भारत
जब भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup 2022) से बाहर हो गई है तो लोग बीसीसीआई के साथ रोहित शर्मा को भी श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल ना करने पर सवाल उठा रहे हैं. उनकी जगह दीपक हुड्डा को बल्लेबाजी के लिए टीम में शामिल किया गया लेकिन उनसे भी गेंदबाजी नहीं करवाई गई.
श्रेयस अय्यर को जरूरत पड़ने पर मैदान में उतारा जाता है और वह अपना शानदार प्रदर्शन करके टीम को जीत भी दिलाते हैं. श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 अगस्त 2022 को 40 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद भी बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर की जगह दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया.