Asia Cup 2022 : कल एशिया कप में ग्रुप बी की टीमों श्रीलंका और बांग्लादेश में मुकाबला खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराते हुए एशिया कप की टॉप 4 टीमों में एंट्री कर ली है. इसी के साथ ही बांग्लादेश एशिया कप की रेस से बाहर हो चुका है. श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने शानदार 60 रनों अर्धशतकीय पारी खेलकर श्रीलंका को सुपर चार में जगह बनाने में मदद की.
श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 184 रन 19.2 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर बना लिए थे. बांग्लादेश की तरफ से इबादत हुसैन ने 3 विकेट चटकाए. एशिया कप 2022 के T20 फॉर्मेट में किसी भी टीम द्वारा सबसे बड़ा रन चेज है. इससे पहले साल 2016 के एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ ओमान ने 168 रन चेज किए थे.
बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन का स्कोर बनाया. इस रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश के अफीफ हुसैन, महमुदुल्लाह, मेहंदी हसन मिराज, मोसादएक हुसैन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इतना बड़ा स्कोर बनाया.
Asia Cup 2022 : इन दो खिलाड़ियों ने की बड़ी साझेदारी
बांग्लादेश ने पारी की शुरुआत करते हुए बल्लेबाज मेहंदी हसन मीराज ने 26 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रन ठोक के. विकेट गिरने के दौरान अफीफ हुसैन और महमुदुल्लाह ने पांचवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की. इस दौरान में मुद््दुला ने 22 गेंदों में 27 रन और अफीफ हुसैन ने 22 गेंदों में 39 रन बनाए. अफीफ ने चार चौके और दो छक्के तो दूसरी तरफ में महमुदुल्लाह ने एक चौका और एक छक्का लगाया.
मोसादएक हुसैन ने आखिरी ओवरों में 9 गेंदों की नाबाद पारी के दौरान चार चौकों की मदद से 24 रन बनाए. उनकी इस आक्रामक पारी के कारण ये टीम 183 रन तक पहुंच पाई. बांग्लादेश ने आखिरी पांच ओवरों में लगभग 60 रन निकाल लिए. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने 22 गेंदों में 24 रन बनाए. श्रीलंका के वानिंदू हसारंगा और चमिका करुणारत्ने ने दो-दो विकेट चटकाए.