पूर्व तेज गेंदबाज और गुजरात टाइटन के हेड कोच आशीष नेहरा का मानना है कि भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी शायद आपको T20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई ना दे। आशीष नेहरा का कहना है कि T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए खेलने की प्लानिंग नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा आशीष नेहरा ने कहा कि वह चाहे इस साल T20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए लेकिन अगले साल 2023 में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी में हो सकते हैं।

पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने यह भी कहा कि भारत को इंग्लैंड में आगामी वनडे सीरीज के लिए मोहम्मद शमी को जरूर खिलाना चाहिए। मोहम्मद शमी को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में आराम दिया गया था। ऐसी खबर है कि मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी वनडे नवंबर 2020 में और आखिरी टी20 नवंबर 2021 में खेला था।

आशीष नेहरा

आशीष नेहरा ने की क्रिकबज से बात

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि “ऐसा लगता है कि मोहम्मद शमी टी20 विश्व कप के लिए मौजूदा योजना में शामिल नही हैं। लेकिन हम सभी उनकी क्षमताओं के बारे में जानते हैं। चाहे वह इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए लेकिन अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में चयनकर्ता उस पर विचार जरूर करेंगे।”

गुजरात टाइटंस के हेड कोच ने आगे बात करते हुए कहा कि, “इस साल हमारे पास कोई वनडे नहीं है और मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग के बाद आराम पर है। भारत उसे टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकता है।”

आपको बता दें मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में आराम पर थे। इसके साथ ही वह आयरलैंड के खिलाफ आगामी दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भी टीम में शामिल नहीं है। लेकिन वह 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं जो बर्मिंघम के एजबेस्टन में एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। भारत इस दौरे पर तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *