आशीष नेहरा की पत्नी रुशमा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमे नेहरा जी और रुशमा के अलावा उनके बेटे और बेटी भी हैं. रुशमा और उनके बेटे ने ट्रॉफी को पकड़ा हुआ है. बेड पर लेटे हुए सभी के चहरे पर बड़ी सी मुस्कान झलक रही है.
रुशमा नेहरा ने जो फोटो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की है उसका कैप्शन लिखा है, ‘ ‘सपना पूरा हुआ, नेहरा जी पर सुपरगर्व है और साथ ही पूरी गुजरात टीम पर.’
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, ‘ छा गए नेहरा जी.’ नेहरा और युवराज लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए एक साथ खेले हैं.
टाइटंस के चैंपियन बनने के बाद आशीष नेहरा की जमकर तारीफ
गुजरात टाइटंस के चैंपियन बनने के बाद आशीष नेहरा की जमकर तारीफ हो रही है. खुद टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि चैंपियन बनने के पीछे आशू पा की अहम भूमिका रही है जिन्होंने सभी खिलाड़ियों पर काफी मेहनत की.
आशीष नेहरा इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजी कोच थे. गुजरात के साथ जुड़ते ही दिल्ली के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने इतिहास रच दिया. गुजरात की टीम पहली बार आईपीएल में शिरकत कर रही थी.