Arshdeep Singh : दोस्तों भारत और पाकिस्तान के बीच T20 विश्व कप में हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पवेलियन भेज दिया था। अर्शदीप सिंह की इसी गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम पाकिस्तान को कम स्कोर पर रोक पाई थी। यह वही अर्शदीप सिंह है जिनको एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में कैसे छोड़ देने पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब अर्शदीप सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
अभी कुछ ही समय पहले एशिया कप के मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान का आमना सामना हुआ था उस समय भारत गेंदबाजी कर रही थी तो अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने आसिफ अली का कैच छोड़ दिया था। इसकी वजह से अर्शदीप सिंह को काफी लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया था। कुछ लोगों ने तो अर्शदीप सिंह को खालिस्तानी भी बता दिया था। हालांकि उस समय अर्शदीप सिंह इनके खिलाफ कुछ भी नहीं बोले और बस अपने प्रदर्शन पर ध्यान देते रहे।
Arshdeep Singh : टीम के पॉजिटिव माहौल को बताया कारगर
एक ही युवा गेंदबाज पर अगर काफी ज्यादा लोग एक साथ ऐसे कमेंट करने लग जाते हैं तो उसका मनोबल अवश्य ही टूट जाता है। लेकिन अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने उस दौरान अपने आप को संभाल लिया और इसमें उनकी मदद भारतीय टीम के सकारात्मक माहौल ने की है। इसके बारे में बात करते हुए अर्शदीप सिंह कहते हैं कि हमारी टीम हर किसी का साथ देने के लिए तैयार रहती है और उन्ही के बदौलत मैं इन सब से दूर रह पाया तथा अपने प्रदर्शन पर ध्यान देकर अपने आप को निखारने में लगा रहा।
T20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में शुरुआती ओवर में भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की। अर्शदीप सिंह इस वर्ल्ड कप में अपनी पहली ही गेंद पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पवेलियन भेजने में कामयाब हुए। तथा उसके अगले ही ओवर में उन्होंने T20 क्रिकेट में इस समय नंबर वन बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी आउट कर दिया। अर्शदीप सिंह ने अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते 4 ओवर में मात्र 32 रन दिए और 3 विकेट अपने नाम किए।