Arshdeep Singh : रविवार के दिन भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें भारत को पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से करारी शिकस्त मिली. इस मुकाबले में पहले भारत का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा था लेकिन पाकिस्तान ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली. इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने कुछ ऐसा किया कि वह फिर से लोगों के निशाने पर आ गए. जानिए पूरा मामला…
भारतीय टीम के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 18वें ओवर में एक बहुत ही आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया था. वह कैच अर्शदीप सिंह के हाथ में आया लेकिन हाथ से छूट गया. इसके बाद रोहित शर्मा अर्शदीप सिंह पर थोड़ा गुस्सा करते हुए दिखाई दिए.
इस ओवर में रवि बिश्नोई ने पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ अली को गेंद करवाई थी, इसका कैच अर्शदीप ने ड्राप कर दिया. आसिफ अली ने अगले ओवर में छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई थी.
Arshdeep Singh : अर्शदीप को बताया खालिस्तानी
अर्शदीप सिंह के हाथों अंतिम ओवरों में यह के छूटने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खालिस्तानी करार दे दिया गया. जब उनसे यह कैच ड्रॉप हुआ तो टीम के सभी खिलाड़ी और कप्तान उनसे गुस्सा हुए थे. इसके बाद टीम की हार का जिम्मेदार अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को ठहराया जाने लगा. लास्ट में जाकर इतनी बड़ी गलती करने पर सभी उन पर गुस्सा हुए और उन्हें हार का कारण बताने लगे. इसके बाद हैरान करने वाला कारनामा तो यह हुआ कि कुछ लोगों ने अर्शदीप सिंह को खालिस्तानी करार दे दिया.
मैच समाप्ति के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली मौजूद थे. तो उन्होंने बताया कि इस तरह का माहौल दबाव वाले मैचों में हो ही जाता है. उन्होंने अपना उदाहरण भी देकर इसे बताया. उन्होंने बताया कि अपने डेब्यू मैच के दौरान शाहिद अफरीदी का कैच छोड़ दिया था. जिसके बाद करियर खत्म होने की चिंता करते हुए पूरी रात उन्हें नींद नहीं आई.