Ajay Jadeja : भारतीय पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. सचिन तेंदुलकर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और 100 शतक लगाए हैं. कुछ लोगों का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन को देखते हुए उनमें भारत रत्न विजेता सचिन तेंदुलकर की छवि दिखाई देती है.
देखा जाए तो सचिन तेंदुलकर की बराबरी कोई भी नहीं कर सकता है और ना ही कोई खिलाड़ी खुद इस बात को स्वीकार करते हैं. सचिन तेंदुलकर शारीरिक रूप से लंबाई में छोटे कद के होते हैं, लेकिन क्रिकेट की दुनिया में उनका कद सबसे बड़ा है. हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने एक खिलाड़ी में सचिन तेंदुलकर जैसी प्रतिभा होने का दावा किया है.
Ajay Jadeja : जडेजा ने किया इस खिलाड़ी का जिक्र
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने एक बयान दिया है. फिलहाल भारतीय टीम जिंबाब्वे दौरे पर हैं. इस दौरान भारतीय टीम की तरफ से खेल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अजय जडेजा ने शिखर धवन के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे उनमें बिल्कुल सचिन तेंदुलकर जैसी प्रतिभा दिखाई देती हैं. मेरे हिसाब से शिखर धवन ने पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और अपने प्रदर्शन से भारत को कई मैच जिताए है.
अजय जडेजा ने शिखर धवन के बारे में कहा कि, ‘ कभी-कभी आप इसे सीनियर खिलाड़ी के रूप में सहजता से लेते हैं. आपको इसके ऊपर ध्यान देना होगा. आप इतने लंबे समय से खेल रहे हैं. आपको एक ही स्थान पर स्थिर हो जाना चाहिए.’
पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ‘जब समय के साथ आगे की पीढ़ी आती रहती है तो आप उन्हें लगातार मौके देना शुरू कर देते है. जब टीम में राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली आए तो आपने बदलाव देखा होगा. इसके बाद जब युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग और धोनी आए और अब उनकी जगह शिखर धवन आ गए है. लेकिन आगे चलकर इनके साथ भी ऐसा ही होने वाला है.’
Ajay Jadeja : शिखर धवन ने बनाए शानदार रिकॉर्ड
भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. इन्होने अकेले दम पर भारत को कई मैच जिताए है. जिम्बाब्वे दौरे पर शिखर धवन सबसे अनुभवी खिलाड़ी है,जिन्होंने पहले मैच में शानदार पारी खेलते हुए टीम को मैच जीताया था. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट में अपने 6500 रन पूरे कर लिए है.अब वह 6000 से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय टीम के 10वें खिलाड़ी बन चुके है. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने वनडे करियर के दौरान 17 सेंचुरी और 38 हाफ सेंचुरी लगाई है. इस समय उन्हें केवल वनडे क्रिकेट में खेलने का मौका दिया जा रहा है. शिखर धवन ने लंबे समय से कोई भी टेस्ट और टी20 मैच नहीं खेला है.