Eoin Morgan : हाल ही में इंग्लैंड और भारतीय टीम के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया. जिसमें इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को 100 रन से करारी हार दी. पहले मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया था. इससे वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 17 जुलाई को खेला जाएगा. इसी बीच खबर आ रही है कि इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ईयोन मॉर्गन सन्यास के बाद फिर से टीम में नजर आ सकते हैं.
अपनी खराब फॉर्म और फिटनेस संबंधी समस्याओं के कारण संन्यास ले लिया था. लेकिन अब खबर आ रही है कि दिग्गज खिलाड़ी लीजेंड लीग में दुबारा खेलते हुए नजर आयेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड ने पहला वर्ल्ड कप ईयोन मॉर्गन की कप्तानी में ही जीता था.
Eoin Morgan : इस क्रिकेट लीग में आएंगे नजर
ईयोन मॉर्गन वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड कप जीताया था. लेकिन कुछ समय पहले अपने खराब प्रदर्शन और फिटनेस संबंधी समस्याओं को लेकर उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की खबर के अनुसार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी ईयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) लीजेंड लीग क्रिकेट (LLC) के दूसरे सत्र में खेलते हुए नजर आएंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस लीजेंड लीग क्रिकेट में भारत के पूर्व खिलाड़ी और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, यूसुफ पठान और इरफान पठान, ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज ब्रेट ली और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के साथ-साथ और भी कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे.
Eoin Morgan : 2019 में जीता वर्ल्डकप
लीजेंडरी क्रिकेट का आयोजन सितंबर महीने में होने वाला है, जिसमें कुल 4 टीमें भाग लेगी. इंग्लैंड की टीम ने साल 2019 में पहली बार ईयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) कप्तानी में ही विश्व कप क्रिकेट की ट्रॉफी जीती थी. पहली बार वर्ल्ड कप जीतने के वाले दिग्गज खिलाड़ी ने बयान दिया है कि, “मैं लीजेंड लीग क्रिकेट का हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित और शानदार महसूस कर रहा हूं. मैं इस लीग के दूसरे सत्र में खेलने के लिए बहुत उत्सुक हूं.”
लीजेंड लिए क्रिकेट के इस टूर्नामेंट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों को भारत और बाकी टीमों के मध्य बांटा गया है.
आपको बता दें कि 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान की ईयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ख़राब फॉर्म से गुजर रहे थे. इसके साथ ही वह चोटिल भी थे. जिसके बाद उन्होंने हाल ही में नामीबिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. ऐसे वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद उनकी खराब फॉर्म के चलते संन्यास की खबरें आने लगी थी. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी ईयोन मॉर्गन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2006 में की थी और जून 2022 को उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.