Ricky Ponting : दोस्तों क्रिकेट में काफी रिकॉर्ड बनते रहते हैं और टूटते भी रहते हैं लेकिन कई रिकॉर्ड्स ऐसे हैं जिनके आसपास भी कोई खिलाड़ी नहीं पहुंच पाता है। क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में काफी रिकॉर्ड बनाए हैं। लेकिन इनका सबसे ज्यादा चर्चित रिकॉर्ड 100 शतकों का रिकॉर्ड है। शतकों का शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड एक खिलाड़ी तोड़ सकता है जिसके बारे में रिकी पोंटिंग ने अपने बयान में कहा है।
सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में मिलाकर कुल 100 शतक लगाए हैं। रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के अनुसार अभी के क्रिकेट में एक ऐसा खिलाड़ी है जो सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की काबिलियत रखता है। रिकी पोंटिंग कहते हैं कि इस रिकॉर्ड को विराट कोहली के अलावा कोई भी नहीं तोड़ सकता विराट कोहली ने अपने 71वी सेंचुरी के लिए 1020 दिन का इंतजार करवाया। विराट कोहली ने एशिया कप में यह सेंचुरी लगाई थी जब उन्होंने 61 गेंदों में 122 रन नाबाद बनाए थे और T20 में अपनी पहली सेंचुरी दर्ज की।
Ricky Ponting : पोंटिंग का बड़ा दावा
रिकी पोंटिंग के अनुसार विराट कोहली रनों के भूखे हैं वह बस रन बनाना चाहते हैं। रिकी पोंटिंग कहते हैं कि देखिए मैं विराट के साथ कभी भी ऐसा नहीं कह सकता कि वह इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएगा एक बार फॉर्म में आने के बाद वह रन बनाने के लिए काफी भूखे दिखते है और अपने काम के लिए ईमानदार है। मैं उनके लिए कभी भी “नहीं” बिल्कुल नहीं कहूंगा।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक तो सचिन तेंदुलकर के हैं उसके बाद में दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग और विराट कोहली है जिन्होंने 71 शतक लगाए हैं। विराट कोहली अभी भी क्रिकेट खेलते हैं और लंबे समय तक खेलेंगे तो जाहिर है कि वह रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का रिकॉर्ड तो तोड़ेंगे ही बल्कि सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ने का दम रखते हैं। इनके अलावा इतने शतक कोई भी खिलाड़ी नहीं लगा पाया है।
सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 100 शतक
2. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) /विराट कोहली (भारत) – 71 शतक
3. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 63 शतक
4. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 62 शतक
5. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीकी) – 55 शतक