Aakash Chopra : 27 अगस्त से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. लेकिन चयनकर्ताओं के इस डिसीजन से पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आ रहे. पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से कुछ सवाल किए हैं. सबसे पहला सवाल उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों को लेकर पूछा. उन्होंने पूछा कि भारतीय टीम में केवल तीन तेज गेंदबाजों को ही जगह क्यों दी गई?
उन्होंने मोहम्मद शमी को टीम से बाहर करने के लिए गुस्सा दिखाया. आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने पूछा अगर चोटिल होने के कारण जसप्रीत बुमराह और हर्शल पटेल को टीम में शामिल नहीं किया गया तो उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में जगह क्यों नहीं दी गई. आखिर शमी ने क्या गुनाह किया था? उनका कहने का मतलब शमी को टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया?
Aakhash Chopra : 3 फ़ास्ट बॉलर ही क्यों?
पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने सवाल किया कि एशिया कप 2022 के लिए जिस भारतीय टीम का चयन हुआ है उसमें सिर्फ तीन फास्ट बॉलर है. इसमें चार फास्ट बॉलर क्यों नहीं हो सकते? आपको बता दें 2022 एशिया कप के लिए जिस भारतीय टीम का चयन हुआ है, उसमें तेज गेंदबाजों के रूप में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान को शामिल किया गया है. आकाश चोपड़ा ने कहा कि भुवनेश्वर और अर्शदीप तो ठीक है लेकिन आवेश खान की जगह मोहम्मद शमी को ले सकते थे.
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, ‘मेरे हिसाब से इस टूर्नामेंट में चार तेज गेंदबाज होने चाहिए थे. राजस्थान के वेस्टइंडीज दौरे पर प्रदर्शन को देखें तो एक मैच को छोड़कर बाकी सभी मैचों में वह कोई खास कमाल नहीं कर पाए. इसलिए मोहम्मद शमी को बाहर करके आवेश खान को टीम में जगह देना मुझे पसंद नहीं आया.’
Aakash Chopra : शमी से क्या दुश्मनी?
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इसका कारण बताते हुए कहा कि यूएई में सितंबर के महीने में फास्ट बॉलर्स को पिच काफी फायदा पहुंचाती है. जिस पिच पर तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है वहां सिर्फ तीन गेंदबाज है क्यों? इसका उदाहरण सामने आईपीएल में देखा है फिर भी ऐसा क्यों हुआ?
आकाश चोपड़ा ने कहा कि, ‘जिस तरह मोहम्मद शमी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में शानदार प्रदर्शन किया उसे देखते हुए एशिया कप के दौरान उन्हें टीम में जरूर शामिल करना चाहिए था. उन्होंने इस साल आईपीएल के दौरान खेले गए 16 मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं और उनकी इकोनॉमी 8 की रही है. इसलिए साफ तौर पर उनके साथ नाइंसाफी हुई है.’