IPL 2022 का लीग स्टेज रविवार को पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच के साथ खत्म हो गया. यह सीजन का 70वां मुकाबला था, मैच में पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीत हासिल की. पंजाब ने 158 रन के लक्ष्य को पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम की जीत में इंग्लिश बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन का योगदान महत्वपूर्ण रहा, उन्होंने 22 गेंद में 49 रन बनाये. अपनी पारी में उन्होंने 5 छ्क्के लगाए. साथ ही IPL 2022 का 1000वां छक्का भी उनके बल्ले से निकला. अभी तक आईपीएल के 14 सीजन में ऐसा नहीं हुआ, यह पहली बार है जब एक सीजन में 1000 छक्कों का आंकड़ा पार हुआ हो।

आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया, और अब तक 14 सीजन हो चुके थे यह 15वां सीजन खेला जा रहा है. पहली बार ऐसा हुआ है, जब आईपीएल में एक हजार छक्के लगे हैं. पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में यह इतिहास रचा गया. पंजाब किंग्स की पारी का 15वां ओवर रोमारियो शेफर्ड डाल रहे थे, ओवर की चौथी गेंद पर लियम लिविंगस्टोन ने एक जोरदार छक्का जड़ा. यह उनकी पारी का चौथा और IPL 2022 का 1000वां छक्का था.

आईपीएल में यह पहला मौका है, जब किसी एक सीजन में एक हजार सिक्स लगे हैं और क्योंकि अभी फाइनल समेत 4 मैच बाकी हैं यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. अगर IPL 2022 की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने सबसे अधिक 37 छक्के लगाए हैं. इससे पहले, सबसे अधिक 872 छक्के 2018 के आईपीएल में लगे थे.

IPL 2022

लियम लिविंगस्टोन का बल्ला भी IPL 2022 में जमकर बोला

जोस बटलर की ही तरह इंग्लैंड के एक और बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन का बल्ला भी IPL 2022 में जमकर बोला है. बटलर (37) के बाद उन्होंने इस सीजन में सबसे अधिक 34 छक्के लगाए हैं. लिविंगस्टोन ने छक्कों की तुलना में सीजन में 29 चौके ही लगाए हैं. इस सीजन में 117 मीटर का सबसे लंबा छ्क्का भी लिविंगस्टोन के बल्ले से निकला है.

IPL 2022

IPL 2022 में सबसे अधिक सिक्स मारने के मामले में केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने इस सीजन में 14 मैच में 32 छक्के जड़े हैं. इस सीजन में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में केएल राहुल ही एक भारतीय हैं. उन्होंने अब तक 25 छक्के लगाए हैं, और अभी उनका यह आंकड़ा बढ़ सकता है.

इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने सबसे अधिक 116 छक्के लगाए हैं. दूसरे स्थान पर 113 छक्कों के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स से है. तीसरे स्थान पर पंजाब किंग्स है जिसने कुल 109 छक्के लगाए हैं. गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने अब तक सबसे कम 69 सिक्स जड़े हैं.

आईपीएल के किसी एक मैच और एक सीजन में सबसे अधिक सिक्स लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 2012 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए एक सीजन में रिकॉर्ड 59 सिक्स लगाए थे. वहीं, 2013 में उन्होंने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ मैच में 17 छक्के उड़ाए थे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *