IPL 2022 : आईपीएल 2022 का कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया 61वां मैच काफी रोमांचक रहा। मैच में केकेआर ने बेहतर गेंदबाजी प्रदर्शन किया, जिसके बाद केकेआर ने 54 रन से मैच अपने नाम कर लिया। हालांकि, इस मैच के बाद पर्पल कैप और ऑरेंज कैप दोनों में ही कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिला है, लेकिन उमेश यादव ने इंजरी से वापस आते ही एक विकेट ले लिया।

IPL 2022

IPL 2022 : ऑरेंज और पर्पल कैप की अपडेट :

आईपीएल के 61वें मैच के बाद सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले खिलाड़ी गेंदबाज अब वानिंदु हसरंगा बन गए हैं। हालांकि, युजवेंद्र चहल के नाम भी बराबर विकेट ही हैं, लेकिन इकोनॉमी के चलते वानिंदु हसरंगा को पहला स्थान हासिल हुआ है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से वानिंदु हसरंगा 13 मैच में 23 विकेट और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल 12 मैच में 23 विकेट के बाद दूसरे स्थान पर है।

वहीं कगिसो रबाडा 21 विकेट के साथ तीसरे, हर्षल पटेल 18 विकेट के साथ चौथे, कुलदीप यादव 18 विकेट के साथ पांचवे, टी नटराजन 18 विकेट के साथ छठे और उमरान मालिक 18 विकेट के साथ सातवें स्थान पर हैं। केकेआर बनाम हैदराबाद के मैच मे अच्छा प्रदर्शन करके विकेट चटकाने वाले आंद्रे रसेल 17 विकेट के साथ 8वें और उमेश यादव 16 विकेट के साथ 9वें स्थान पर हैं, जबकि खलील अहमद 16 विकेट के साथ 10वें स्थान पर है।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में दोनों पक्ष से एक एक अच्छी बैटिंग पारी देखने को मिली, जिसमे आंद्रे रसेल ने केकेआर के लिए शो दिखाया तो अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स को जीत दिलाने की कोशिश की। अभिषेक शर्मा टीम को जीत नहीं दिला सके, लेकिन टॉप 10 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लिया।

ऑरेज कैप की बात करें तो जॉस बटलर तीन शतक की मदद से 625 रन बनाकर सबसे ऊपर हैं। वहीं केएल राहुल अपने दो शतक के साथ 459 रन के साथ उन्हें अच्छी टक्कर दे रहें हैं। डेविड वार्नर ( 427 रन) तीसरे स्थान पर, शिखर धवन ( 402 रन) चौथे स्थान पर, फाफ डु प्लेसिस ( 399 रन) पांचवे स्थान पर हैं। लियाम लिविंगस्टोन ( 385 रन) छठे और शुभमन गिल ( 384 रन) सातवें स्थान पर हैं।

केकेआर के खिलाफ पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा ( 374 रन) 8वें पायदान पर हैं। तिलक वर्मा ( 368 रन) 9वें और एडेन मार्क्रम ( 358 रन) 10वें पायदान पर हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *