Cricket News : आईपीएल सीजन में क्रिकेट फैंस कई ऐसे खिलाड़ियों से रूबरू होते हैं, जो अपने बेहतर प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लेते हैं। आईपीएल के स्टार अनकैप्ड खिलाड़ियों में एक नाम राहुल त्रिपाठी का भी शामिल है। राहुल इस साल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं। इस सीजन भी राहुल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन शानदार है। राहुल ने साल 2017 में आईपीएल खेलना शुरू किया। ये उनका 5वां सीजन है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि इतने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के बावजूद खिलाड़ी को अब तक भारतीय क्रिकेट दल में मौका नहीं मिला है। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी इस मामले में हैरानी जाहिर की हैं

Cricket News : त्रिपाठी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का हुनर
स्टेन का मानना है कि राहुल त्रिपाठी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का हुनर है। साथ ही स्टेन ने कहा कि त्रिपाठी बहुत जल्दी ही भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। वह निश्चित ही भारतीय चयनकर्ताओं की टी20 टीम के लिए योजनाओं का हिस्सा होंगे।
खेल वेबसाइट स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत के दौरान डेल स्टेन ने राहुल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मैं गंभीरता से यह मानता हूं कि राहुल त्रिपाठी को भारत की टी20 टीम शामिल करना चाहिए।
स्टेन ने कहा कि आईपीएल एक ऐसा मंच है, जिसके माध्यम से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है, जिससे वे टीम सेलेक्टर्स को प्रभावित कर सकें। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं हैरान हूं कि उन्हें अब तक भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला। जिस नंबर पर वह बैटिंग करते हैं वह जगह टीम इंडिया में विराट कोहली की है।यह जगह पाना तो किसी के लिए भी मुश्किल है। जिस ढंग से वह अभी खेल रहे हैं और जिस ढंग से वह अतीत में खेले हैं, उन्होंने इससे निश्चित तौर पर परिपक्वता दर्शाई है। वह अपना हाथ उठाए हैं और बार-बार टीम इंडिया के दरवाजे पर पूरी मेहनत से दस्तक दे रहे हैं।’